Thursday, March 26, 2009

मेरी अलग दुनिया

मेरी ज़िन्दगी के पन्नो पर
हैं कुछ अनदेखे चेहरे
कुछ अनजाने से नाम
कुछ काल्पनिक kahaniyan
बसी है मेरी एक अलग दुनिया .

मेरे सपने,मेरे ख्वाब
मेरी सोच , मेरे जज़्बात
कुछ अनछुए से पल
प्यार की कुछ निशानियाँ
बसी है मेरी एक अलग दुनिया ।

न काली रात के साए
न ही गमो के बादल
खिली वह चमकीली सुनहरी धुप
बिखरी पड़ी है हर तरफ खुशियाँ
बसी है मेरी एक अलग दुनिया ।

No comments: